Bihar

भाजपा एमएलसी ने विधानपरिषद में उठाया अतिथि शिक्षकों का मामला

पटना, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार विधानपरिषद में आज बजट सत्र के छठे दिन भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने अतिथि शिक्षकों को स्थाई करने की मांग उठायी।

भाजपा विधान पार्षद सदस्य नवल किशोर यादव ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सारे मापदंड को पालन करते हुए की गई है। बिहार में जिस रफ्तार से कॉलेजों और स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, इससे खाली पदों को भरने में नौ से दस साल लगेंगे। दूसरे राज्यों में जिस तरह से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति है, क्या बिहार में ऐसा होगा ?

इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है कि खाली पदों को भऱने में 9-10 साल लगेंगे । सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति तेजी से की जा रही है। कॉलेज में शिक्षकों की बहाली की जा रही है। अन्य राज्यों में अतिथि शिक्षकों को बहाल करने की व्यवस्था है। हमारे यहां ऐसी व्यवस्था नहीं है। हम लोग रेगुलर नियुक्ति कर रहे हैं। जल्द ही बहाली हो जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top