Delhi

भाजपा विधायकों ने विधानसभा में उठाया जल संकट, सीवरेज और सीसीटीवी का मुद्दा

दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे जल संकट, सीवरेज और सीसीटीवी से जुड़े विषय उठाए।

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने आरके पुरम में पानी और सीवरेज की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में स्थिति बहुत गंभीर है। वहां 24 घंटे सीवेज बहता रहता है। उन्होंने निवासियों की बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए कार्रवाई की मांग की।

मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा में कहा कि उनके यहां पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। क्षेत्र में जल उपचार संयंत्र होने के बावजूद लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि यहां पर पहले शुद्ध गंगा जल मिलता था। लेकिन आज स्थिति काफी खराब हो गई है पीने के पानी की बहुत ज्यादा समस्या है।

बिष्ट ने जल मंत्री से मांग की कि क्षतिग्रस्त पाइपलाईन को ठीक करवाया जाए ताकि जनता को पीने के पानी की समस्या से राहत मिल सके।

विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पूरे शहर में कैमरे लगवाए थे। लेकिन कैमरों के लिए किए गए भुगतान में बहुत बड़ा घोटाला किया गया। प्रत्येक विधानसभा में चार हजार कैमरे लगाए जाने थे, लेकिन कई स्थानों पर एक भी कैमरा नही लगवाया गया।

शर्मा ने आरोप लगाया कि जितने कैमरे लगाए जाने थे, उनकी संख्या काफी कम थी। लेकिन भुगतान पूरी संख्या के कैमरों के लिए किया गया। यह एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने इस मुद्दे के संबंध में सभी संबंधित एजेंसियों को लिखकर गहन जांच की मांग की ।

भाजपा विधायक कैलाश गंगवाल ने अपने विधानसभा में सीवरेज की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में लोग सीवरेज लीकेज की समस्या से जूझ रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top