
जम्मू, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में उनके सवालों को शामिल न करने और बोलने का समय न देने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक आर एस पठानिया ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा से वॉकआउट किया।
पठानिया ने प्रश्नकाल के दौरान दिन के कामकाज में सूचीबद्ध अपना सवाल उठाने का प्रयास किया। हालांकि स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने उन्हें सवाल उठाने की अनुमति नहीं दी और कहा कि उन्होंने पहले पठानिया का नाम पुकारा था लेकिन वह सदन में अनुपस्थित थे। विधायक ने खराब ट्रैफिक प्रबंधन का हवाला देते हुए बताया कि वह ट्रैफिक जाम के कारण देरी से आए थे। उन्होंने स्पीकर और विधानसभा सचिवालय पर उन्हें बोलने का मौका न देने और सदन की कार्यवाही में उनके सवालों को शामिल न करने का आरोप लगाया। स्पीकर के फैसले से नाराज होकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा से वॉकआउट किया।
पठानिया ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सदन की कार्यवाही के अनुसार प्रत्येक विधायक को तारांकित और अतारांकित दोनों प्रारूपों में 10-10 प्रश्न उठाने की अनुमति है। इनमें से मेरे केवल एक प्रश्न को सदन की कार्यवाही में शामिल किया गया। 19 प्रश्न लंबित हैं और सत्र समाप्त होने में केवल सात दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष और विधानसभा सचिवालय के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ विरोध जताया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
