Uttar Pradesh

भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी,पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर

लखनऊ,23 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने विधायक से सात दिन के अन्दर स्पष्टिकरण मांगा है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि कारण बताओ नोटिस में नन्दकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के सात दिन के अन्दर स्पष्टिकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध आनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top