
नई दिल्ली, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पटपड़गंज से विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर विधानसभा कार्यालय से सरकारी समान क चोरी का आरोप लगाया।
रविंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
नेगी ने सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कार्यालय से समान गायब कर दिया। ऑफिस पूरी तरह से खाली है। ये लोग चोर है, ये नही सोचते की अगला विधायक कहां बैठेगा।
रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने 12 साल तक इस ऑफिस में काम किया था। जो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया था। यहां विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न फर्नीचर और अन्य चीजें उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन जब पीडब्ल्यूडी ने इसे मुझे सौंपा, तो लगभग 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब थे। यहां तक कि वह दरवाजे और एग्जॉस्ट फैन भी अपने साथ ले गए। यह सब सरकार की संपत्ति थी। सभी चीजों को यहीं छोड़ना उनका कर्तव्य था। यह एक सरकारी कार्यालय था, लेकिन इसका इस्तेमाल चुनावी उद्देश्यों के लिए किया गया था। भाजपा ने इसकी शिकायत की, लेकिन ये लोग संविधान का पालन नहीं करते।
उन्होंने कहा कि इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। भाजपा जनता के हक की रक्षा करेगी और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
