Delhi

भाजपा ने मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर चुनाव आयोग से की मुलाकात

वीरेंद्र सचदेवा भाजपा नेताओं के  साथ चुनाव आयोग को रिपोर्ट देते हुए

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। पार्टी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आआपा) पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में रोहिंग्या, बांग्लादेशी, दिवंगत और डुप्लीकेट मतदाताओं के साक्ष्य के लगभग पांच हजार पृष्ठों की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी।

मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केजरीवाल सरकार आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान कराने की कोशिश में जुटी है लेकिन हम किसी बांग्लादेशी रोहिंग्या को फर्जी तरीके से वोट नहीं डालने देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग को फर्जी मतदाताओं के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है।

सचदेवा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पांच हजार पृष्ठों के साक्ष्य सौंपे हैं ताकि उन्हें दिखाया जा सके कि आआपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार किस तरह से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है।

सचदेवा ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पनाह दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम दिल्ली में एक भी फर्जी मतदान नहीं होने देंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि हम अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली में पनाह नहीं लेने देंगे और न ही दिल्ली के लोगों के अधिकार और सुविधाएं छिनने देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top