नई दिल्ली, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर शराब नीति के कारण 2,026 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान होने का आरोप लगाया है।
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वे दिल्ली में पाठशाला बनाएंगे लेकिन इन्होंने मधुशाला बना दी। शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2026 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान हुआ। इसके कारण जांच हुई और आम आदमी पार्टी के आठ मंत्री, 15 विधायक जेल गए। इसलिए आप-दा को दिल्ली से जाना बेहद जरूरी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शराब घोटाले पर सीएजी द्वारा 10 मुख्य मुद्दों की जांच रिपोर्ट से साफ़ है कि इनकी सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी हुई है।
केजरीवाल को बताना चाहिए कि दिल्ली प्रदेश को 2026 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई तो उस हानि का मुनाफा किसे हुआ? दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पाठशाला बनाने की बात कहकर जगह-जगह मधुशाला खुलवा दी।
सीएजी के 10 मुख्य मुद्दों की जांच रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले की वजह से 2,026 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।
सीएजी रिपोर्ट के निष्कर्षों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शराब घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल ही हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के निष्कर्षों में शराब नीति के उद्देश्यों से विचलन के साथ विशेषज्ञ पैनल द्वारा दिए गए सुझावों को नजरअंदाज करना शामिल है। इसके साथ शिकायतों के बाद भी बोली लगाई गई, लाइसेंस जारी करने में नियमों का उल्लंघन किया गया, नियमों के उल्लंघन करने वालों को सजा नहीं दी गई। मूल्यनिर्धारण में पारदर्शिता नहीं बरती गई और एक्सपर्ट कमेटी और कैबिनेट की अनुमति नहीं ली गई। इसलिए शराब घोटाले का किंगपिन केजरीवाल है। उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल की रिपोर्ट नहीं है बल्कि कैग की रिपोर्ट है। आम आदमी पार्टी ने तथ्यों को छुपाने के लिए सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल नहीं रखा। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील कि जो 11 साल पहले जो कहता था कि वो बड़ी गाड़ी नहीं लेंगे उन्हें दिल्ली की सत्ता से बाहर करने का वक्त आ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी