Uttar Pradesh

वक्फ की जमीनों पर भाजपा के नेताओं की निगाह:  सांसद धर्मेंद्र यादव

पार्टी कार्यालय पर सांसद धर्मेंद्र यादव
प्रेसवार्ता करते सांसद धर्मेंद्र यादव

– स्नान करने वालों का आंकड़ा दे रहे हैं तो मृतकों का भी दें आंकड़ा

आज़मगढ़, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वक्फ संप​त्तियों को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कानून संशोधन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्हाेंने महाकुंभ में भगदड़ के दौरान सरकार द्वारा मृतकों का आंकड़ा जारी न करने को लेकर आरोप लगाए गए।

सांसद ने कहा कि वक्फ की जो जमीनें है जिसे ऊपर वाले के नाम पर लोग दान करते हैं उस पर भाजपा के नेताओं की निगाह है। कानून को संशो​धित कर अ​धिकारियों का प्रयोग कर और कुछ गैर जरूरी लोगों को वक्फ कमेटी में डालकर जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं। यह सब बातें बाद की हैं पहले बताओ बेरोजगारों को रोजगार कब ​मिलेगा, किसानों की आमदनी कब बढ़ेगी। स्विश बैंक से साै दिन के अंदर काला धन आना था वह क्यों नहीं आया। आजादी के 75 साल में पहली बार एक डालर की कीमत 88 रुपये हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ। इसका जवाब कब दोगे। प्रयागराज में कुंभ के दौरान कितने लोग मरें इसका स्पष्ट आंकड़ा कोई मीडिया का साथी नहीं दे पा रहा है। वह बताते क्यों नहीं कि कितने लोग भगदड़ में मरे हैं। जब महाकुंभ में स्नान करने वालाें की गिनती हो सकती है तो मरने वालों की गिनती क्यों नहीं। सरकार लापता लोगों की गिनती नहीं कर पा रही है। मुझे इस बात की आशंका है कि वह इस दुनिया में नहीं है क्योंकि यह सभी लोग मिल नहीं पा रहे हैं। इस आवाज को हमारी पार्टी ने संसद में भी उठाया है।

आजादी के 75 साल में देश के लोगों का इतना अपमान कभी नहीं हुआ। जब रोजी रोटी की तलाश में गए लोग बेड़ियों में जकड़े हुए वापस भेजे जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री जी अमेरिका से दोस्ती निभा रहे हैं। उपचुनाव में हार पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों के द्वारा वोटों की डकैती की गई है। चुनाव आयोग से 500 लि​खित ​शिकायतें की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top