Jammu & Kashmir

पुलवामा हमले में वीरगति काे प्राप्त हुए सीआरपीएफ के जवानों को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलवामा हमले की छठी बरसी पर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 2019 में इसी दिन सबसे घातक आतंकी हमले में अपनी शहादत दी थी।

भाजपा नेताओं के एक समूह ने लेथपोरा का दौरा किया जहां 14 फरवरी, 2019 को एक स्थानीय आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी जिसमें 40 जवान बलिदान हो गए थे।

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेता देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई थी।

ठाकुर ने कहा कि यह सीआरपीएफ के इन जवानों के बलिदान का परिणाम है कि आप आज कश्मीर में शांति और प्रगति देख रहे हैं। ठाकुर के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ और अन्य लोग भी थे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top