Uttar Pradesh

पूर्व सैनिकों के साथ भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’, संदेशों को किया आत्मसात

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनते दक्षिण जिलाध्यक्ष व साथ में पूर्व फ़ौजी

कानपुर, 27अप्रैल (Udaipur Kiran) ।मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर देशवासियों को एक बार फिर आश्वस्त किया है कि न्याय किया जाएगा और इस हमले के पीछे किसी भी आतंकी को नहीं छोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना ने हर किसी का दिल दुखी किया है। दुश्मनों को विकास रास नहीं आया। यह एक कायराना हरकत थी, जिसको किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण में श्याम नगर मंडल में पूर्व सैनिकों के साथ सामूहिक रूप से मोदी के ‘ मन की बात’ सुनी गईं।

भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने श्याम नगर मंडल में पूर्व सैनिकों के साथ मोदी के ‘ मन की बात’ सुनी। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का निर्णय लिया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल एक संवाद है, बल्कि यह जन-जन से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में सभी को सक्रिय भागीदार बनाने का माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को पहुँचाएं।

साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के विचारों का स्वागत किया और राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया।

इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कैंप कार्यालय, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने बर्रा मंडल के बूथ संख्या 194 , रघुनंदन भदौरिया ने बाबूपुरवा मंडल के बूथ संख्या 307 में मन की बात कार्यक्रम सुना।

प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला ,अर्जुन बेरिया, आलोक वर्मा, केपी सिंह चौहान, मानसिंह चौहान, एलबी सिंह पटेल, आरपी कटियार, राकेश सिंह, चिंता सिंह चंदेल, मोहन मिश्रा, रामनरेश सिंह, गुड्डू बाजपेई, जेपी शुक्ला, राजेश सचान, रामनरेश सचान, प्राणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top