
कानपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर पर हैं। मंगलवार को पार्टी के उत्तर जिले के नगर अध्यक्ष अनिल दीक्षित सैकड़ों कार्यकर्तओं के साथ नवीन मार्केट में मौजूद दुकानदारों को पीले अक्षत (चावल) भेंटकर आम जनता को पीएम की जनसभा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया।
भाजपा जनप्रतिनिधि मंडल ने बाज़ारों में घूम घूमकर स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाते हुए दुकानदारों व राहगीरों के पास पहुंचकर पीएम के कार्यक्रम में आने के लिए पीले अक्षत दे कर आमंत्रित किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का कानपुर की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन है। देश ही नहीं दुनिया भर में सुप्रसिद्ध लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिससे कि उनकी यह जनसभा सफल हो सके।
जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि उत्तर जिले में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई है। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया, ये स्वच्छता अभियान कल भी चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
