नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री को बस मार्शलों को पक्का करने की मांग को लेकर के पत्र लिखा । उन्होंने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर बस मार्शलों को पक्का करने की मांग की है और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन तुरंत करने के लिए कहा है ।
विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 27 सितंबर को विधानसभा में बस मार्शलों को पक्का करने के लिए मांग उठाई थी और प्रस्ताव पारित किया गया था । पांच अक्टूबर को भाजपा विधायक दल मुख्यमंत्री से मिला था और मार्शलों को पक्का करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा था और उसी दिन उपराज्यपाल के साथ मीटिंग भी हुई जिसमें मैं और मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद थी और वहाँ तय हुआ कि बस मार्शलों को पक्का करने के लिए मुख्यमंत्री फाइनेंस, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स और ट्रांसपोर्ट विभाग के तीन उच्च अधिकारियों की कमेटी का गठन करेंगी जो मार्शलों की नियमितीकरण के लिए रोडमैप तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि मैंने दस अक्टूबर को आतिशी को पत्र लिखा और कहा कि आपने अभी तक तीन सदस्यीय कमेटी नहीं बनाई है उसे जल्द बनाइये परंतु उसके बाद भी कमेटी नहीं बनाई।
आगे गुप्ता ने कहा कि 24 अक्टूबर को उपराज्यपाल ने पत्र लिखा और आतिशी को यह याद दिलाया कि आपने इस मामले में कमेटी गठित नहीं की है।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री आतिशी तुरंत कमेटी का गठन नहीं करेंगी और नियमितीकरण की प्रक्रिया को शुरू नहीं करेंगी तो भाजपा इस पर आंदोलन चलाएगी ।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरूवार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए बस मार्शलो को एक नवंबर से चार महीने के लिए नियुक्त किया गया है ।
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी