-रामवीर सिंह पर चौथी बार विश्वास जताते हुए कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में मैदान में उतारा
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता रामवीर सिंह ठाकुर चौथी बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। रामवीर सिंह भाजपा के टिकट पर वर्ष 2007 में मुरादाबाद देहात से, वर्ष 2012 व वर्ष 2017 में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। तीनों ही चुनाव में रामवीर सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा ने चौथी बार रामवीर सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्हें कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में उतारा है।
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है। वरिष्ठ सांसद रहे डाॅ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौते जियाउर्रहमान बर्क वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी के सिम्मबल पर कुंदरकी विधानसभा से चुनाव जीते थे। सपा ने वर्ष 2024 में जियाउर्रहमान बर्क को संभल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। इसके बाद जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह सीट रिक्त हो गई थी।
गुरुवार को भाजपा ने उप्र की सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में भाजपा नेता और तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामवीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल