Delhi

भाजपा नेता प्रवेश रत्न आआपा में शामिल

भाजपा नेता प्रवेश रत्न आआपा में शामिल

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलित नेता प्रवेश रत्न बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आआपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रवेश रत्न को पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।

प्रवेश रत्न ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह दलित समाज से आते हैं, इसलिए भाजपा ने उन्हें तवज्जों नहीं दी। मेरे खिलाफ परिस्थितियां पैदा कीं। उन्होंने कहा कि वह समाज को जोड़ने का काम करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रवेश रत्न करीब 15-20 साल भाजपा में रहे हैं और प्रदेश युवा मोर्चा में कई सीनियर पदों पर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट में सचिव रहे हैं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा के लिए चुनाव भी लड़ा था।

उल्लेखनीय है कि प्रवेश रत्न भाजपा के चौथे बड़े नेता हैं, जो पिछले कुछ दिनों के अंदर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे पहले पूर्वांचल के बड़े नेता व पूर्व विधायक अनिल झा, पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top