HEADLINES

भाजपा नेता की हत्या मामला: एनआईए ने छत्तीसगढ़ के मानपुर और औंधी में की छापेमारी

मानपुर मुख्यालय में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दी दबिश

रायपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सल प्रभावित अंबागढ़-चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में कई लोगों के घर छापा मारा है। मोहला मानपुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने इस छापे की पुष्टि की और बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं दी गई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में भाजपा नेता बिरजू तारम की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। छापे की कार्रवाई इसी संबंध में की गई है।

सोमवार की सुबह एनआईए की टीम मानपुर स्थित दो जगहों पर पहुंची और कार्रवाई की। मानपुर नगर में दो जगह तथा औधी थाना क्षेत्र में चार जगहों पर एनआईए ने दस्तक दी। एनआईए की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए की अलग-अलग टीमों ने मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो शासकीय शिक्षकों के घर पर कार्रवाई की। इनके घर पर आवश्यक जांच पड़ताल व पूछताछ की गई। इसी तरह औधी थाना क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा में एक नेता और तीन अन्य लोगों के घर छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल अथवा अन्य सामान की जब्ती भी की गई है। हालांकि एनआईए की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

——————–

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top