नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है। तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार रात को उनको अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।
अपोलो अस्पताल ने शनिवार को बताया कि 97 वर्षीय आडवाणी को जांच के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वे न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यह चौथी बार है जब आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी