संभल, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जूनावई थाना क्षेत्र में बीते 10 मार्च को हुई भाजपा नेता गुलफाम यादव की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में छह आरोपित गिरफ्तार किये गए हैं। दो अब भी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि हत्या में महेश यादव, रवि यादव, मुकेश यादव, विकास यादव, रामनिवास उर्फ़ नारद और सुधीर उर्फ़ पप्पू शामिल है। पूछताछ पर अभियुक्त महेश ने स्वीकारा कि गुलफाम यादव मेरे बेटे के खिलाफ ब्लॉक प्रमुखी में अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे थे। इसलिए मैने उन्हें खत्म करने का निर्णय लिया था। इसी उद्देश्य से गांव के अपराधी धर्मवीर से बरेली जेल में मिला। वहीं पर हत्या की योजना बनायी और इसके एवज में उसकी जमानत और ट्रैक्टर छुड़वाने का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी। वह राजी हो गया।
इस पर धर्मवीर को जमानत पर जेल से रिहा और एक लाख रुपये देकर ट्रैक्टर भी छुड़वाया। यह भी कहा कि घटना सामान्य मृत्यु जैसी होनी चाहिए। इसके बाद धर्मवीर ने सहयोगी नेमपाल के साथ योजना बनायी, जिसमें वह भी शामिल था। बाबूराम फौजी के माध्यम से गुलफाम की रेकी करवायी गई। नेमपाल केमिकल युक्त इंजेक्शन लेकर आया था। धर्मवीर और नेमपाल घर के अंदर जाकर भाजपा नेता को जहरीला इंजेक्शन लगा बाहर खड़े मुकेश संग फरार हे गये।
एसपी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार दो अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगाई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / दीपक
