West Bengal

भवानी भवन में हाजिर हुए भाजपा नेता अर्जुन सिंह, सीआईडी ने चार साल पुराने मामले में की पूछताछ

भाजपा नेता सांसद अर्जुन सिंह

कोलकाता, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल के भवानी भवन में राज्य की जांच एजेंसी सीआईडी के सामने पेश हुए। यह पेशी चार साल पुराने भाटपाड़ा नगरपालिका से जुड़े एक मामले में हुई, जिसमें अर्जुन सिंह को कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

चार साल पुराने इस मामले में सीआईडी ने अर्जुन सिंह को मंगलवार को समन भेजकर 12 नवंबर की सुबह 11 बजे तक भवानी भवन में हाजिर होने के लिए कहा था। हालांकि, अर्जुन सिंह ने इसे चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया था और समन को रद्द करने तथा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जांच एजेंसी उपचुनाव से पहले उन्हें जानबूझकर बुला रही है और इसके पीछे राजनीतिक मंशा है।

कलकत्ता हाई कोर्ट के जज तीर्थंकर घोष की सिंगल बेंच ने अर्जुन सिंह को कुछ राहत देते हुए सीआईडी से कहा था कि उन्हें बुधवार को होने वाले उपचुनाव से पहले पेशी के लिए न बुलाया जाए। कोर्ट के आदेशानुसार अर्जुन को गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था।

बुधवार को हुए उपचुनाव के बाद अर्जुन सिंह को गुरुवार को भवानी भवन में पेशी देनी पड़ी। कोर्ट ने मौखिक रूप से निर्देश दिया था कि अर्जुन के खिलाफ किसी भी तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। हालांकि, इस बीच अर्जुन सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर डिविजन बेंच का दरवाजा खटखटाया, क्योंकि उन्हें सिंगल बेंच से कोई कानूनी सुरक्षा नहीं मिली थी। लेकिन दस्तावेजी समस्याओं के कारण डिविजन बेंच में उनका मामला दर्ज नहीं हो सका।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top