RAJASTHAN

भाजपा नेता और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी

पूर्व विधायक जयराम जाटव और बेटा राजेन्द्र कुमार।

अलवर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता एवं अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व विधायक जाटव की पत्नी और बेटा राजेन्द्र कुमार बुधवार को भर्तृहरि धाम दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति ने उनके बेटे राजेन्द्र कुमार के मोबाइल पर व्हाट्ऐप वॉइस कॉल कर धमकी दी। बाद में पूर्व विधायक जाटव ने जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी दी। पूर्व विधायक के पुत्र ने सदर थाना में उन्हें व पिता को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। धमकी देने वाले की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

सदर थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि पूर्व विधायक जयराम जाटव की ओर से उन्हें व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी गई है। पुलिस धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा रही है। अलवर के शालीमार निवासी पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बताया कि वे गुरुवार को केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव के पिता की पगड़ी रस्म में शामिल होने हरियाणा के जमालपुर गए थे। पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र राजेन्द्र के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपित ने व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल में कहा कि 15 दिनों में पिता-पुत्र को खत्म कर दूंगा। आरोपित ने राजेंद्र के साथ गाली-गलौच भी की। इस पर पूर्व विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन से बात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने पूर्व विधायक से इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बाद में पूर्व विधायक के पुत्र राजेन्द्र ने सदर थाने में जान से मारने की धमकी के मामले में शिकायत दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को ई-मेल पर भी शिकायत भेजी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top