
हुगली, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के वैद्यबाटी नगरपालिका 10 नंबर वार्ड का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालकर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता हरि मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि वैद्यबाटी नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड में सुरेंद्रनाथ विद्यानिकेतन हाई स्कूल के पास का तालाब दिन के उजाले में पाटा जा रहा है। लेकिन नगरपालिका के पार्षद और विधायक मौन हैं।
हरि ने कहा कि वो इलाके की जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए स्थानीय तृणमूल नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस बार में जब (Udaipur Kiran) ने स्थानीय पार्षद सुबीर घोष से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह जमीन राजबाड़ी की है। वे लोग अपनी जमीन घेर रहे हैं। शुरू में हमने विरोध किया था। जब लेकिन वे लोग अपने जमीन का कागज लेकर आए तो देखा गया कि जमीन उनकी है। जमीन के कागज की प्रतियां पुलिस चौकी और नगरपालिका में जमा हैं। मैं भाजपा नेता को आह्वान करता हूं कि वो पहले जमीन का कागज देखें और कुछ गलत हो तो विरोध करें। यदि कोई राजनीति के लिए राजनीति करता है तो उसका कुछ नहीं किया जा सकता।
तृणमूल पार्षद ने मीडिया कर्मियों से भी आह्वान किया कि वे पहले मौके पर जाएं और स्वयं स्थिति का जायजा लें।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
