Haryana

राेहतक: यू-टर्न और फ्लॉप योजनाओं की सरकार चला रही है भाजपा: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

रोहतक,, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी यू-टर्न और फ्लॉप योजनाओं की सरकार चला रही है। दस साल में इस सरकार की कोई भी योजना सफल और जनहितैषी साबित नहीं हुई, इसीलिए अब तमाम फैसलों से बीजेपी को यू-टर्न लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सीएम विंडो, हरपथ ऐप, क्षतिपूर्ति पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, ई-टेंडरिंग और आयुष्मान जैसी फ्लॉप योजनाओं का अंबार लगा है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता जनता के जान-माल की सुरक्षा होती है, लेकिन बीजेपी अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से बदमाशों और गैंगस्टरों के आंतक का खात्मा कर दिया था। हमने बीजेपी को एक सुरक्षित और विकसित हरियाणा सौंपा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने प्रदेश को क्राइम स्टेट बनाकर रख दिया है। बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यापारी आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व्यापारियों के साथ खड़ी है और प्रदेश में सरकार बनने पर प्रत्येक नागरिक के जानमाल की सुरक्षा की जाएगी। हुड्डा ने कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का मन बना लिया है। खुद बीजेपी को चुनाव से पहले ही अपनी हार का अहसास हो गया है। इसलिए हार सामने देखकर सरकार फर्जी घोषणाएं करने में लगी है, लेकिन जनता बीजेपी से 2014 और 2019 चुनाव की घोषणाओं का हिसाब मांग रही है। पूर्व सीएम हुड्डा ने सवाल किया कि 2014 में बीजेपी ने किसानों को जो एमएसपी की गारंटी दी थी, उस घोषणा को पूरा क्यों नहीं किया गया, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक रेट क्यों नहीं दिए, किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान क्यों नहीं दिया, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा क्यों नहीं पूरा हुआ, बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन कैसे बना, हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों बना, पांच स्कूलों को क्यों बंद किया गया, शिक्षा विभाग में 50 हजार पद क्यों खाली हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में करीब 20 हजार पद क्यों खाली हैं, सभी गरीबों को पक्के मकान देने के वादे का क्या हुआ, साथ ही कांग्रेस की 100-100 गज प्लॉट आवंटन की स्कीम क्यों बंद की गई।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top