Uttar Pradesh

बाबा साहब की जगह अपने संविधान से देश चलाने की पक्षधर है भाजपा: डिंपल यादव

डिम्पल यादव का रोड शो

कानपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नहीं बल्कि अपने बनाए और चुने गए संविधान से देश चलाने के पक्ष में है। ये आरोप लोकसभा सांसद व समाजवादी पार्टी की ब्राण्ड एम्बेसडर डिंपल यादव ने सीसामऊ सीट पर होने वाले चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में सूबे के सत्ताधारी दल भाजपा की नीतियों पर लगाए।

उन्होंने भाजपा के लिए यह आरोप भी लगाया कि वह लोकतन्त्र की धज्जियां उडाने की कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही। वह लोकसभा चुनाव का बदला प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जनता से लेने का मन बना चुकी है। लोकतन्त्र का चीरहरण करने में भी पार्टी कोताही नही बरतती दिखायी दे रही है। उन्होनें सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ के दिए बंटेंगे तो कटेंगे के बयान का लोकतन्त्र का विरोध दर्शाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान से समाज को बांटा जा सकता है उसे एक नहीं किया जा सकता। डिंपल यादव ने कहा कि सपा सभी समाज को जोडने का काम करती आयी है वह कभी तोडने की बात सोचती तक नहीं।

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में संगीत टॉकीज से रोड शो करने आयी और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने शुरु से ही सपा का साथ दिया है और आगे भी देगी। हालांकि वह रोड शो के लिए वह दो घंटे देर से पहुंचीं। इस दौरान वह समाजवादी पीडीए रथ पर सवार रहीं। रोड शो को सफल बनाने के लिए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ है और बिना डरे वोट करेगी जिससे उम्मीदवार नसीम सोलंकी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिल सकेगी।

बतातें चलें कि सपाइयों ने पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो के कार्यक्रम की मांग की थी, लेकिन व्यस्तता के चलते उनका कार्यक्रम टल गया। डिंपल यादव का कार्यक्रम तय हो गया। सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत टॉकीज से शुरु होकर लगभग दो किलोमीटर का रास्ता तय करके रूपम टॉकीज चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान उनका फूल की पंखुडियों से स्वागत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top