Jammu & Kashmir

भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

जम्मू 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अरुण गुप्ता ने प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी और बलबीर राम रतन तथा मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा के साथ भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर अरुण गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पूरे केंद्र शासित प्रदेश के हैं न कि केवल एक क्षेत्र के। उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला से जम्मू.कश्मीर का निष्पक्ष प्रतिनिधित्व करने को कहा। अरुण गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 10 साल के अंतराल के बाद सत्ता में आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की मानसिकता अभी भी 2014 से पहले के दौर जैसी ही है जिसमें केवल एक क्षेत्र के बारे में चर्चा और बातचीत होती है। उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में बहुत कुछ बदल गया है और अब समय आ गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता भी अपनी मानसिकता बदलें। उन्होंने जम्मू.कश्मीर शासन मॉडल के बारे में उदाहरण साझा करते हुए कहा कि उन्हें अब केएएस से जेकेएएस, केपीएस से जेकेपीएस अपनाना चाहिए और इस बात पर दुख व्यक्त किया कि अभी भी उनके संबोधन में केएएसध्केपी का ही नाम लिखा हुआ है।

अरुण गुप्ता ने कहा कि एनसी सरकार पूरे जम्मू.कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है और उन्होंने कहा कि उन्हें संबोधित करते समय पूरे केंद्र शासित प्रदेश पर ध्यान देना चाहिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दर्शकों को भी संबोधित किया जाए न कि केवल एक क्षेत्र को।

मुख्यमंत्री का कार्यालय एक सार्वजनिक संवैधानिक संस्था है और यह क्षेत्रों और जिलों के बीच अंतर नहीं कर सकती। सीएम उमर अब्दुल्ला जी को पूरी तरह से निष्पक्ष होना चाहिए और अगर पक्षपात जारी रहा तो मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों के दौरान किए गए प्रमुख विकास कार्य बेकार हो जाएंगे जिसमें बहुत मेहनत शामिल है।

अरुण गुप्ता ने जोर देकर कहा कि जम्मू क्षेत्र पटनीटॉप, डुडू, पुंछ, भद्रवाह, किश्तवाड़ और पंचौरी जैसे शांत परिदृश्यों से भरा हुआ है। जम्मू क्षेत्र में कार्य दिवसों का अनुपात काफी बेहतर है और खेलों के लिए बुनियादी ढांचे को राष्ट्रीय आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

अरुण गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर को शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जिसमें क्षेत्रों के बीच भेदभाव नहीं किया गया और सीएम से जम्मू क्षेत्र में आईआईटीध्आईआईएम और अन्य संस्थानों की अनदेखी नहीं करने को कहा। डॉ. ताहिर चौधरी ने कहा कि सीएम ने हाल ही में मुंबई में केवल कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया है अपने संबोधन से जम्मू को पूरी तरह से छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जबकि उन्होंने केवल कश्मीर क्षेत्र में पर्यटन, संस्कृति, कला और निवेश का उल्लेख किया वे जम्मू और कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में जम्मू क्षेत्र का पूरी तरह से प्रतिनिधित्व करना भूल गए।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top