जम्मू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के चुनाव मीडिया सेंटर के प्रभारी एवं प्रवक्ता अरूण गुप्ता ने कहा हैं कि जम्मू कश्मीर देश के आखिरी छोर पर हैं। ऐसे में यहां का उद्योग जगत और व्यवसाय काफी प्रभावित होता हैं । भाजपा की सरकार बनने पर उद्योग और व्यवसाय जगत में सरकार के हस्तक्षेप को कम से कम करवाया जाएगा।
चुनाव मीडिया सेंटर में बुधवार को पत्रकार वार्ता में अरूण गुप्ता ने प्रवक्ता ले. जनरल राकेश शर्मा, रजनी सेठी और मीडिया प्रमुख डा. प्रदीप महोत्रा की मौजूदगी में कहा कि जम्मू संभाग में उद्योग भी हैं और व्यवासय भी। देश के आखिरी छोर पर होने की वजह से समय पर वस्तुएं पहुंच नहीं पाती। ऐसे में उद्योग एवं व्यवसाय जगत को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा सरकार का हस्तक्षेप भी उद्योग एवं व्यापार जगत को ठीक से बढने नहीं देता। ऐसे में भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेंगी कि उद्योग व व्यवसायों में सरकारी हस्तक्षेप कम से कम हो।
बिना मतलब उद्योग विभाग और श्रम विभाग उद्योग व व्यवसायों में दखल न दे ताकि सही मायने में उद्योग व व्यापार यहां पर फल फूल सकें।
अरुण कुमार गुप्ता ने दृढ़ता से सुझाव दिया कि जम्मू में श्रम और रोजगार विभाग व्यापारिक और वाणिज्यिक संस्थानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखने के लिए दबाव बना रहा है। हालांकि ऐसे आदेश जारी करने से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विभाग वाणिज्यिक और औद्योगिक संस्थानों के लिए साप्ताहिक बंदी की आवश्यकता के बिना सभी नियमों को लागू करके कर्मचारियों के कल्याण और भलाई को सुनिश्चित करने के उपाय करे। इसके साथ ही कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए वैकल्पिक कदम उठाए जाने चाहिए और उद्योग व व्यवसायों को अपने तरीके से काम करने देना चाहिए।
उन्होंने कहा जम्मू संभाग में सात हजार के करीब सूक्ष्म व मध्यम उद्योग है। हम इनके लिए ऐसी नीति तैयार करेंगे यहां पर वह अच्छे तरीके से काम कर सके। उन्होंने कहा नारी शक्ति के लिए महिला उन्मुख उद्योग व व्यवसायों को शुरू किया जाएगा।
महिलाएं यहां स्वतंत्र होकर काम कर सके ऐसे औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। छोटे व्यापारियों के लीज डीड के मुदे का हल करवाया जाएगा। छोटे उद्योग जो कई कारणों की वजह से बंद हुए हैॅ। उन्हे दोबारा खोलने की नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा युवा वर्ग के हित में आईटी हब तैयार किए जाएंगे ताकि वह बिना किसी हस्तक्षेप के अपना काम कर सके।
अग्निवीरों का प्रशिक्षण बहुत उच्च कोटि का होता है। ऐसे में उनकी सेवाए उद्योगों की सुरक्षा में ली जा सकती है।
इसके अलावा गांधीनगर व अन्य कई क्षेत्रो में तीसरी और चौथी पीढ़ी आने के बावजूद प्लाटों की लीस डीड आगे नहीं हो पा रही इस मसले का भी हल करवाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता