Haryana

फरीदाबाद : दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : रामचंद्र जांगड़ा

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

संगठन चुनाव की समीक्षा करने फरीदाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद

फरीदाबाद 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । संगठन के चुनाव की समीक्षा करने फरीदाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने भारत को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है । 2014 में जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है भाजपा ने हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है, कांग्रेस के समय में हरियाणा जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भ्रस्टाचार के चंगुल में जकड़ा हुआ था, पिछले 10 वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी ने एक मजबूत सरकार हरियाणा को दी, जिससे हरियाणा के विकास की अभिनव शुरुआत हुई । पारदर्शिता एवं सुशाशन के कारण हरियाणा का जन जन को सशक्त हुआ जिससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और अधिक गहरा हुआ है और इसी का परिणाम है जो आज पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में है । हरियाणा में जीत के बाद महाराष्ट्र की जनता ने भी एक बार फिर भाजपा को चुना और भाजपा ने 3 चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाई । जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर 8 फरवरी को दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी । संगठन पर्व के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला भाजपा कार्यालय अटल कमल पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, विधायक धनेश अधलखा, सतीस फागना, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद जिले के सह-चुनाव अधिकारी अनुशाशन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर एवं सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनपाल सिंह, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी बिजेन्द्र नेहरा निवर्तमान महापौर सुमन बाला, उप महापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, सक्रिय सदस्यता के जिला संयोजक पंकज रामपाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने फरीदाबाद के सभी 1650 बूथों पर बूथ समिति और बूथ अध्यक्ष के चुनाव की समीक्षा की । बूथ अध्यक्ष चुनाव के बाद भाजपा के योग्य और सक्रिय सदस्यों को मंडल अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा, जिसके लिए 12 जनवरी तक चुनाव कराये जायेंगे । मंडल अध्यक्षों के चुनाव के बाद जिलाध्यक्षों के चुनाव होंगे, फिर प्रदेश अध्यक्ष और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा । श्री जांगड़ा ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए क्षमतावान और विचारवान लोगों को दायित्व दिया जायेगा। फरीदाबाद जिले के प्रभारी एवं चुनाव अधिकारी नरेन्द्र वत्स ने कहा फरीदाबाद जिले द्वारा 2.5 लाख के लक्ष्य को पुर्ण कर फरीदाबाद में 4 लाख सदस्य जोडऩे का कार्य किया है जिसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रयास की दिल खोलकर प्रशंसा की और मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं के साथ साँझा की । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन पर्व को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है, हर बूथ पर 3 सक्रिय सदस्य बनाने के साथ बूथ समिति गठित कर बूथ अध्यक्षों का चुनाव भी लगभग पूर्ण हो गया है और 12 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा । श्री वोहरा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और चुनाव अधिकारी मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर सौंपी गई जिम्मेवारी का पूरी निष्ठा एवं जिम्मेवारी से निर्वहन करेंगे तथा मंडल चुनाव के निष्पक्षता से संपन्न करवाने में अहम् भूमिका निभाएंगे ।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top