Uttar Pradesh

भाजपा सरकार ने पूरे समाज में एक गहरी दरार डालने का काम किया है : अजय राय

गांधी प्रतिमा के सामने बैठे अजय राय व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी

लखनऊ, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । संभल में हुई हिंसा तथा पुलिस द्वारा फायरिंग में चार लोगों की मौत पर कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर हाथ पर काली पट्टी बांधकार मौन रहकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

विरोध प्रदर्शित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट डालने का प्रयास करना ना मानवीय है और ना ही संवैधानिक। दुर्भाग्य यह है कि बटेंगे तो कटेंगे जैसी घृणित और नफरती सोच रखने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पूरे समाज में एक गहरी दरार डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ और सिर्फ हिन्दू-मुसलमान कर सत्ता में बने रहना चाहती है और सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि जनपद संभल का यह विवाद योगी सरकार के पक्षपाती, तानाशाही और नफरती चेहरे को उजागर करता है। जल्दबाजी में बिना सभी पक्षों को सुने की गई असंवेदनशील कार्रवाई न सिर्फ माहौल को खराब किया, अपितु कई लोगों की मृत्यु का भी कारण बना। राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उक्त घटनाक्रम की संपूर्ण जांच होई कोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराई जाये और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

धरना कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, अरशद खुर्शीद, प्रदेश सचिव अतुल सिंह, मेजर राणा शिवम सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top