Haryana

भाजपा ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कराए रिकार्ड तोड विकास कार्य: कंवर पाल

कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी

यमुनानगर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत कर नागरिकों से भाजपा के पक्ष में वोट समर्थन सहयोग व आर्शीवाद की अपील की। बुधवार को जगाधरी के सावनपुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को दलित हितैषी बताती है और अमेरिका में जाकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण देते हैं कि देश विकसित हो गया है। आरक्षण को खत्म कर देंगे। वहीं दूसरी ओर हमारे भाजपा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है व भारतीय जनता पार्टी का शासन है तब तक दलित ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण को किसी को भी हाथ नहीं लगाने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छछरौली में सरकारी कॉलेज बड़ा करवाया व नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई ,नई आईटीआई बनवाई, प्रताप नगर में नई आईटीआई का निर्माण हुआ और उप तहसील बनाई। छछरौली व प्रतापनगर में अनाज मंडी का करोड़ों रुपये की लागत से विस्तार किया गया। 17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया।

छछरौली क्षेत्र को नया उपमंडल बनाया गया है। जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया। पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। कैल से ताजेवाला तक नया फोरलेन बाईपास बनाया जा रहा है,ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करते हुए यहां विकास कार्य नहीं करवाए। अब विधानसभा चुनाव का समय है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top