HimachalPradesh

बिलासपुर समारोह में भाजपा को मिला करार जवाब, सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस चट्टान की तरह मजबूत: नरेश चौहान 

शिमला, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि बिलासपुर में आयोजित प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दो साल के सफलतम कार्यकाल में प्रदेश के हजारों लोग गवाह बने और इस सफल कार्यक्रम से भाजपा को एक करारा एवं मुॅहतोड़ जवाब मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से अपने भाषण में आक्रामता दिखाते हुए भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किए वह उससे भाजपा को सबक लेने जरूरत है। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार गिराने के मुंगेरी लाल की तरह सपने लेने वाली भाजपा को इस समारोह यह सन्देश दे गया कि प्रदेश में सुखविन्दर सिंह सुक्खू के कुशल मार्गदर्शन एवं गतिशील नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार चट्टान की तरह मजबूत है।

नरेश चौहान ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा धन-बल से सत्ता हथियाने का जो घटिया प्रयास कर रही है, उसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर जो भरोसा जताया है उसमें सरकार अपनी नीतियोें एवं कार्यक्रमों के बल पर अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और लोगों से चुनावों के समय किए गए सभी वायदों को हर हालत में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भाजपा की तरह झूठ बोलने और लोगों को बरगलाने में नहीं अपितु काम करने में विश्वास करती है।

चौहान ने कहा कि बिलासपुर के समारोह में मुख्यमंत्री ने छः नई विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय लाभ भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी से सख्त फैसले लेने आरम्भ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विजन के अनुसार गरीब व किसान के हित तथा गांवों के विकास का नया मॉडल आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए नरेश चौहान ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शराब माफिया और पेपर माफिया पनपा और उनकी ऐसी अर्कमण्यता के कारण हिमाचल प्रदेश का भट्ठा बैठा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top