रोहतक, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। रोहतक से पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को टिकट मिली है। ग्रोवर को टिकट मिलने पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। हालांकि कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पत्रकारवार्ता कर चुनाव न लडक़र संगठन के लिए पूरे प्रदेश में काम करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन समर्थकों के बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने कहा था कि रोहतक की जनता जो चाहती है, वह उसका सम्मान करते है। साथ हर पार्टी जो भी उन्हें जिम्मेदारी सौंपेगी, वह उसे निभाएंगे। रोहतक सीट से टिकट मिलने के बाद मनीष ग्रोवर ने कहा कि संगठन ने जो उन पर विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गढ़ी सांपला किलोई से मंजू हुड्डा, कलानौर आरक्षीट सीट से रेणु डाबला, महम से दीपक हुड्डा व रोहतक सीट से मनीष ग्रोवर को चुनावी मैदान में उतारा है।
(Udaipur Kiran) / अनिल