
वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार रखकर किया कार्यकर्ताओं को जागरूक
हिसार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी बरवाला विधानसभा क्षेत्र के तीनों
मंडलों का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन मिलगेट में आयोजित किया गया। हांसी जिला अध्यक्ष
अशोक सैनी की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर
गंगवा व हांसी जिला प्रभारी दीपक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने विचार रखे।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए
बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार आ रहे हैं। वे यहां पर रैली
को संबोधित करेंगे और हिसार हवाई अड्डा से फ्लाइंट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह
न केवल हिसारवासियों बल्कि पूरे प्रदेशवासियों के लिए गौरव का पल होगा। कार्यकर्ता
इसमें अधिक संख्या में पहुंचे व जनता को लाना सुनिश्चित करें।
बैठक को संबोधित करते हांसी विधानसभा प्रभारी दीपक शर्मा ने कहा कि पार्टी
संगठन के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं। इन सम्मेलनों
से कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि केन्द्र
व प्रदेश सरकार में तेजी से हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होेंने कहा कि कार्यकर्ता
आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से अवगत करवाएं
ताकि अंत्योदय का सपना साकार हो सके।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में उपरोक्त के
अलावा वरिष्ठ नेता धर्मबीर रतेरिया, रणधीर सिंह धीरू, पार्षद नरेश ग्रेवाल, मा. जयप्रकाश
व मनोहर लाल वर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष मनोज संदूजा, मिलगेट
मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल, सातरोड़ मंडल अध्यक्ष मनोज माइयड़, देशराज बरवाला, राजपाल
श्योराण, सुदेश चौधरी, अजय जांगड़ा सहित बरवाला विधानसभा के सैंकड़ों सक्रिय सदस्यों
ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
