जम्मू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मंगलवार को 29 सीटें जीतकर अब तक का सर्वाेच्च प्रदर्शन किया, वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा विधानसभा सीट बचाने में असफल रहे और उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के फैसले को स्वीकार कर लिया है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार रैना को 27250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,819 वोटों के अंतर से हार गए। चौधरी को 35,069 वोट मिले। रैना ने कहा कि मैंने लोगों के फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैं उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। भाजपा को समर्थन देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए 47 वर्षीय पार्टी नेता ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में भाजपा को वोट देने और समर्थन देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने रिकॉर्ड 29 विधानसभा सीटें जीतकर अब तक का सर्वाेच्च प्रदर्शन किया है। हम मतदाताओं के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र की सीट हारने से हमें झटका लगा है। हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं लेकिन भाजपा चुनावों में मिले भारी नतीजों से स्तब्ध है।
पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा वोट शेयर भी हासिल किया है। आज सुबह मतगणना शुरू होने से पहले भाजपा नेता ने ऐतिहासिक बावे काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। रैना पहली बार 37 साल की उम्र में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहुंचे थे। इससे पहले वे 34 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा युवा विंग) के अध्यक्ष चुने गए और बाद में 41 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष बने। भाजपा ने पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 29 सीटें जीती हैं।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता