HEADLINES

आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन वापसी पर भड़की भाजपा, कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना

रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद

नई दिल्ली, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन वापसी को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री एवं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। जेल से बाहर आते ही उन्हें बहाल कर दिया गया। झारखंड सरकार के साथ कांग्रेस को भी इसका जवाब देना होगा। उन्होंन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में झारखंड सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस से भी जवाब मांगती है। उन्होंने कहा कि झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके सीए से 16 करोड़ रुपये बरामद किए गए। पीएमएलए अधिकारियों ने उनसे 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए। वे पिछले 28 महीनों से जेल में थीं। दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया। कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि धनशोधन मामले में दो साल से अधिक समय से जेल में बंद आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत मिलने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था।

यह मामला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

———-

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top