RAJASTHAN

भाजपा ने सत्ता में आते ही भुलाए अपने वादे,बेरोजगारों के साथ अपना रही है दोगली नीति: हनुमान बेनीवाल

भाजपा ने सत्ता में आते ही भुलाए अपने वादे,बेरोजगारों के साथ अपना रही है दोगली नीति: हनुमान बेनीवाल

जयपुर, 14 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बुधवार से जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर धरना शुरू हुआ।

बेनीवाल ने धरना स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम राजस्थान सरकार को विधानसभा चुनाव – 2023 से पूर्व उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए उन वादों को याद दिलाना चाहते है। जिसमें उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके पुनर्गठन करने,पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही, मगर सत्ता में आते ही वो अपने वादे को भूल गए।

सांसद ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर एसओजी, पुलिस मुख्यालय तथा आग व मंत्रिमंडलीय उप -समिति रद्द करने की सिफारिश कर चुके है। लेकिन सरकार के मंत्री व सीएमओ में बैठे कुछ ब्यूरोक्रेट्स के दबाव में मुख्यमंत्री निर्णय नहीं ले पा रहे है क्योंकि वो मंत्री और अफसर अपने उन चहेते लोगों को बचाना चाहते है जो फर्जीवाड़े से एसआई बने।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम दो सप्ताह तक शहीद स्मारक पर बैठे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हालात उत्पन्न हुए उसके बाद राष्ट्रहित में धरने को स्थगित किया और आज पुन: धरने को शुरू किया और जल्द ही एक लाख लोगों की रैली एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर राजधानी में करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top