Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री की जनसभा में हर बूथ की सहभागिता में जुटी भाजपा

मुख्यमंत्री की जनसभा में हर बूथ की सहभागिता में जुटी भाजपा

– बूथों पर जनसम्पर्क तथा शक्ति केन्द्र व मंडलों की हो रही है बैठक

– जनसभा में हर गांव-हर बूथ से होगी सहभागिता – धर्मेन्द्र सिंह

अयोध्या, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 24 जनवरी को होने वाली जनसभा की तैयारियां तेज कर दी गई है। जनसभा को लेकर भाजपा पदाधिकारी बूथ स्तर पर घर-घर सम्पर्क कर रहें हैं। शक्ति केन्द्राें तथा मंडलों में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया रहा है। बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, एमएलसी अवनीश पटेल ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसभा में लग रहे टेंट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, मंच साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, वाहन पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जनसभा में सहभागिता के लिए पदाधिकारी बूथों पर जनसम्पर्क कर रहें है। जनसभा में हर गांव तथा हर बूथ से सहभागिता हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा विपक्ष की नकारात्मक तथा गुमराह करने की राजनीति को जनता जा चुकी है। वह उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। 24 जनवरी को यहां सीएम की जनसभा ऐतिहासिक होगी। एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा कि जनसभा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शेष समयवद्ध पूर्ण कर ली जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक में प्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिषेक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, जनसभा के संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, गन्ना समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top