Uttar Pradesh

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत

हमीरपुर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । हमीरपुर में राठ कस्बे के सैना रोड नहर बाईपास चौराहे पर एक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तोमर की मौत हो गई। रविवार काे पूर्वाह्न दस बजे के करीब वह गांव से अपनी बाइक से राठ आ रहे थे। सैना रोड नहर बाईपास चौराहे पर पहुंचते ही कि नहर पटरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक कन्टेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार देवी सिंह तोमर सड़क पर गिर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवी सिंह तोमर कंटेनर में फंसकर लगभग 30 मीटर तक घिसटते चले गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि देवी सिंह तोमर न केवल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे, बल्कि भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी थे। वह एक सक्रिय समाजसेवी सरल स्वभाव के धनी और पार्टी के कार्यकर्ता थे। देवी सिंह खेती और पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी राजश्री, दो पुत्र भूनेंद्र और शैलेंद्र तथा पुत्री सीता देवी हैं।

घटना की जानकारी लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं समेत विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सीएचसी पहुंचे। जहां पर रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राम आसरे ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top