

कैथल, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने मंगलवार को पीएम स्कूल नवोदय विद्यालय तितरम में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम उद्घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचिता गुप्ता ने की। समारोह का उद्देश्य छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों को मान्यता देना और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ज्योति सैनी ने मंच से अपने संबोधन में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का मूल आधार होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और उनकी लगन से ही एक समृद्ध समाज और देश का निर्माण संभव है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने ज्योति सैनी का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा जताई।
समारोह में विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान छात्रों ने अपनी भावनाएंं सांझा करते हुए बताया कि वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए हैं। प्रधानाचार्या सुचिता गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह पुरस्कार न केवल उनकी मेहनत का सम्मान है, बल्कि आगे और अच्छा करने की प्रेरणा भी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उनकी कड़ी मेहनत से ही छात्र नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह देखकर हृदय अभिभूत हो जाता है कि हमारे देश का भविष्य इतनी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
