Chhattisgarh

भाजपा ने नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में मिली जीत काे बीजापुर की जनता की जीत बताया

भाजपा जिलाध्यक्ष घांसीराम नाग

बीजापुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में हुई नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा काे जीत मिलने पर आज साेमवार काे भाजपा जिलाध्यक्ष घांसीराम नाग ने प्रेस वार्ता में इसे बीजापुर की जनता की जीत बताया है।

घांसीराम नाग ने कहा कि नगरीय निकाय के 15 सीटों में से 13 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 10 जिला पंचायत सीटों में से 7 सीटों व जनपदों और सरपंच,पंच के सीटों पर भाजपा समर्पित उम्मीदवाराें ने जीत दर्ज की है। उन्हाेने इस परिणाम के लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार की दूरगामी सोच और उनकी जनता के हित में जो योजनाओं चल रही है, यह उसका परिणाम बताया। उन्हाेने बीजापुर से लाेगाें के पलायन की समस्या पर बताया कि पलायन के संबध में याेजना तैयार कर इस दिशा में कार्य करेंगे।

उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने लगभग एक वर्ष का समय हुआ है, इस एक वर्ष के कार्यकाल में लगभग जितने भी वादे किए गये थे, उन सब को पूरा करने का काम हमारी विष्णुदेव की सरकार ने किया है। वहीं पिछले पांच वर्ष तक कांग्रेस की सरकार से जनता परेशान और त्रस्त थी। भाजपा की जीत के लिए मैं सभी बीजापुर जिले के देवतुल्य जनता का ह्रदय पूर्वक धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। जिस प्रकार हमने चुनावी नारा दिया था “हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे”। इसी तर्ज पर मैं पूरे बीजापुर की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं,कि सरकार की सभी योजनाओं को हम गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे, यह हमारा लक्ष्य हैं। इस दौरान एसटी मोर्चा जिलाअध्यक्ष जिलाराम राना, सुंदर पुजारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता माैजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top