Uttrakhand

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

नैनीताल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नैनीताल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए लिखित धन्यवाद पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके कार्यकाल में नैनीताल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिली है, जिनमें से कई परियोजनाओं पर कार्य भी शुरू हो चुका है।

भाजपा नेता अरविंद पडियार ने कहा कि नगर में मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति को कार पार्किंग के लिए उपयोग में लेने हेतु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली है। बलिया नाले में 200 करोड़ रुपये के सुरक्षात्मक और सौंदर्यीकरण, नैनीताल की जाम की समस्या को हल करने के लिए सात प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, नैना देवी मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में शामिल कर उसका सौंदर्यकरण एवं नैनीझील के चारों ओर सौंदर्यीकरण के कार्य भी किये जा रहे हैं, जबकि लोवर माल रोड के क्षतिग्रस्त हिस्सों के उपचार एवं तल्लीताल और अशोक पार्किंग क्षेत्र में नई कार पार्किंग निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है। वहीं हरीश राणा ने कहा कि डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रावासों के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत हुई है। इसके अतिरिक्त ठंडी सड़क पर पाषाण देवी मंदिर के पास टूटी हुई पहाड़ी का सुरक्षात्मक कार्य भी लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। शिष्टमंडल में मंडल मंत्री संतोष कुमार, कुमाऊं सह संयोजक डॉ. मोहित रौतेला भी शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top