Haryana

अटेली में हुए दलचस्प कड़े मुकाबले में भाजपा ने दी बसपा को मात

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी शूटर आरती राव

नारनाैल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अटेली सीट पर आखिरकार भाजपा की जीत हो गई है। आरती राव ने बसपा के प्रत्याशी अतरवाल को 2500 वोटों से हरा दिया। अटेली सीट पर कई राउंड तक बीएसपी के अतरलाल यादव आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी 18वें राउंड तक बीजेपी की आरती सिंह राव ने सफलता हासिल कर ही ली।

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी शूटर आरती राव पहले चार राउंड में आगे रहने के बाद 14वें राउंड तक पीछे रहीं। उनसे बसपा के ठाकुर अतरलाल आगे चल रहे थे। अटेली में बीएसपी के प्रत्याशी अतरलाल 10वें राउंड तक तीन हजार वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन 14वें राउंड में आरती राव फिर से आगे हो गई।

इसके बाद आरती राव आगे ही रही और आखिर में जीत दर्ज की। आरती राव ने बसपा के प्रत्याशी अतरवाल को करीब 2500 वोटों से हरा दिया। इस सीट पर भाजपा की आरती राव ने 56 हजार 774 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार अतरलाल को 2500 वोटों के अंतर से हराया है। अतरलाल को 54 हजार 274 वोट मिले। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अनीता यादव को 29 हजार 474 वोट मिले, जो तीसरे स्थान पर रहीं हैं। नोटा को 408 वोट मिले। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार आयुषी अभिमन्यु राव को 1728 वोट, आम आदमी पार्टी के सुनील राव को 209 वोट, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के कामरेड ओम प्रकाश को 183 वोट, निर्दलीय जोगेंदर फौजी को 154 वोट व निर्दलीय साधना को 71 वोट मिले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top