जम्मू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट सुनील सेठी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस की तीखी आलोचना की और उन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुनिंदा निंदा करने और चुप रहने का आरोप लगाया। भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता जी.एल. रैना, डॉ. ताहिर चौधरी, वाई.वी. शर्मा और बलबीर राम रतन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए सेठी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की भयावह स्थिति पर प्रकाश डाला।
सेठी ने बांग्लादेश में हत्याओं, बलात्कारों और असुरक्षा के व्यापक माहौल सहित हिंदुओं के उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने एनसी, पीडीपी और कांग्रेस की चुप्पी की निंदा की और उनकी निष्क्रियता को मानवाधिकारों पर दोहरे मानदंडों का संकेत बताया। सेठी ने कहा अगर हिंदुओं को कहीं भी अत्याचार का सामना करना पड़ता है तो ये दल आंखें मूंद लेते हैं जिससे उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता उजागर होती है। भाजपा नेता ने जम्मू के लोगों द्वारा एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने और बांग्लादेश में हुई घटनाओं की निंदा करने की सराहना की और इसकी तुलना कश्मीर से प्रतिक्रिया की कमी से की। उन्होंने घाटी आधारित दलों की सांप्रदायिक सोच की आलोचना की और रोहिंग्या बस्ती और इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष जैसे मुद्दों पर उनके ध्यान पर सवाल उठाया जबकि बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज किया।
सेठी ने विभाजन के बाद से बांग्लादेश और पाकिस्तान में घटती हिंदू आबादी की ओर इशारा करते हुए इसे हिंदुओं को खत्म करने की साजिश का सबूत बताया। उन्होंने भारत के साथ इसके विपरीत पर जोर दिया जहां सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है। कार्रवाई का आग्रह करते हुए सेठी ने कहा दुनिया भर के हिंदू समर्थन के लिए भारत की ओर देखते हैं। जम्मू और कश्मीर और पूरे देश में लोग कुछ राजनीतिक दलों के हिंदू विरोधी रुख को करीब से देख रहे हैं और उनकी कड़ी निंदा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा