Haryana

चंडीगढ़: मतदान की तारीख को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

-भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख मतदान की तारीख बदलने की मांग, इनेलो का भी मिला समर्थन

-भाजपा का तर्क : एक साथ चार-पांच छुट्टियां होने की वजह से मतदान प्रतिशत कम रहने का अंदेशा

चंडीगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 90 सीटों पर पहली अक्टूबर को मतदान होगा। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटिंग का दिन बदलवाने की मांग की है। भाजपा ने इस दौरान चार-पांच छुट्टियां होने की वजह से मतदान प्रतिशत कम होने का अंदेशा जताया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की है।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तर्क दिया गया है कि बिश्नोई समाज का राजस्थान के मुकाम गांव में 02 अक्टूबर को बड़ा मेला है, जिसके चलते मतदान कम होने की संभावना है और दो अक्टूबर को आसोज की अमावस्या है। इस दिन बिश्नोई समाज का बीकानेर जिले के मुकाम गांव में सालाना मेला लगता है। इस मेले में हरियाणा के बिश्नोई समाज से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। मेला 02 अक्टूबर का है। ऐसे में बिश्नोई समाज के लोग मेले में भाग लेने के लिए पहली अक्टूबर को ही चले जाएंगे। इस वजह से इस समाज की वोटिंग प्रतिशत भी कम रहने का अनुमान है।

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर पहली अक्टूबर को मतदान होगा, उस दिन वर्किंग डे यानी मंगलवार है। इसके बाद दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सरकारी अवकाश रहेगा। इससे पहले शनिवार और रविवार का अवकाश है। सोमवार को एक दिन की छुट्टी लेकर कर्मचारी व आम लोग छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस वजह से भाजपा को मतदान प्रतिशत कम होने की आशंका है। इसका नुकसान भाजपा को मुख्यत शहरी सीटों पर उठाना पड़ सकता है।

भाजपा का तर्क पंजाब में भी बदली गई है तारीख

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में यह भी कहा है कि आयोग पूर्व में भी मतदान की तारीख बदल चुका है। फरवरी 2022 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान का दिन आयोग ने 14 फरवरी तय किया था। इस दिन संत रविदास की जयंती होने की वजह से इसे बदल कर 16 फरवरी को वोटिंग करवाई गई। इसी पैटर्न पर हरियाणा भाजपा ने भी चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नहीं चाहते कि चुनाव समय पर हों, क्योंकि भाजपा चुनाव से भाग रही है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 01 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की।

(Udaipur Kiran) शर्मा / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top