HimachalPradesh

जंगल कटान की जांच करने भाजपा की समिति 29 दिसंबर को पहुंचेगी धर्मपुर 

भाजपा की जांच कमेटी के सदस्य

शिमला, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मण्डी जिला के धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरी के अर्न्तगत गांव बहरी में अवैध रूप से बालन के लिए भारी मात्रा में जंगल का कटान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले के सही तथ्य इकठ्ठा करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिखे गए पत्र के अनुसार इस कमेटी को मौके पर जाकर तथ्यों की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी को सौंपनी है। पार्टी ने समिति का अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विधायक, सदस्य सुखराम चौधरी विधायक एवं बलवीर सिंह वर्मा विधायक को बनाया गया है।

समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शनिवार को बताया कि यह समिति 29 दिसंबर को भाजपा धर्मपुर कार्यालय में प्रातः 10 बजे पहुंच जाएगी, उसके बाद सभी सदस्य स्पॉट पर जा कर पूरी वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे। यह एक फैक्ट फाइंडिंग समिति भी है, इसलिए हम जनता से आग्रह करते हैं कि कोई भी व्यवक्ति इस प्रकरण से जुड़े किसी भी प्रकार का प्रमाण समिति को देना चाहे तो दे सकता है, यह समिति जनता से सीधा जुड़ने का काम करेगी। सत्ती ने बताया कि बालन के लिए जो पेड़ काटे गए हैं, जानकारी मिली है कि उसकी विधिवत अनुमति वन विभाग से प्राप्त नहीं की गई है। यह भी मालूम पड़ा है कि बालन के लिए जो लकड़ी काटी गई, उसमें वो पेड़ भी शामिल हैं जिनको काटना प्रतिबन्धित है। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा सत्र में इस विषय को भी विपक्ष ने उठाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top