Maharashtra

ठाणे के पांच विधान सभा में बीजेपी का जीत का दावा

मुंबई, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भाजपा ठाणे शहर जिले के शनिवार को दिन भर चली जिला कार्यकारिणी की बैठक में पांचों विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने जीत का दावा किया है।इसके अंतर्गत आने वाले ठाणे शहर, कोपरी-,पांच पखाड़ी ,ओवला- माझीवाड़ा, कलवा-मुंब्रा और कल्याण ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । . भाजपा की बैठक में लोकसभा चुनाव की तरह ही महागठबंधन के नेताओं द्वारा तय किये गये उम्मीदवारों की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर टीम बनाकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल भी फूंका गया.।भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश के महाधिवेशन के बाद भाजपा ठाणे शहर जिला विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक खारकर अली स्थित महाजनवाड़ी स्थित सभागृह में आयोजित की गई।इस मौके पर प्रदेश महासचिव माधवी नाइक, विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे, ठाणे लोकसभा अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, ठाणे शहर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष काले, ओवला-मजीवड़ा विधानसभा अध्यक्ष मनोहर डुंबरे, महासचिव मनोहर सुगदारे, सचिन पाटिल, विलास साठे, और डॉ. समीरा भारती,आदि मौजूद थीं।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देने का प्रस्ताव पारित किया गया. ।इसके बाद. विधायक निरंजन डावखरे के सुझाव के अनुसार कोंकण की छह में से पांच सीटों पर महागठबंधन का झंडा फहराने में अहम भूमिका निभाने वाले लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण को बधाई देने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई.।

इस मौके पर विधायक संजय केलकर ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को इसके बाद होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भी तैयार रहने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top