Uttar Pradesh

प्रदेश सरकार का बजट विकास काे नयी गति प्रदान करेगा : भाजपा नगर अध्यक्ष

भाजपा नगर अध्यक्ष दीपू पांडेय की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) ।प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट आम जनमानस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेगा। इस बजट में महिला, किसान और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। यह बातें गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष दीपू पांडेय ने कही।

उत्तर प्रदेश के प्रस्तुत बजट पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने कहा कि अमृत महोत्सव वर्ष में प्रस्तुत यह बजट समाज के वंचित वर्ग के जीवन में खुशहाली लाने वाला है। गरीब किसान महिला उत्थान व वंचित को वरीयता को समर्पित है। यह आठ लाख आठ हजार करोड़ रुपये का बजट उत्तर प्रदेश का आज तक सबसे बड़ा बजट है। इस बजट के माध्यम से 58 नगर निकायों को स्मार्ट नगर निकाय के रूप में विकसित करना। इस बजट में जीरो पावर्टी अभियान के तहत गरीबी कम करने का लक्ष्य है। गरीब विधवाओं की बेटियों की शादी में सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये देने और मेधावी छात्राओं को वरीयता के आधार पर स्कूटी देने का प्रावधान किया गया है। यह बजट समाज के वंचित वर्ग के जीवन में खुशहाली लाने वाला है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top