HimachalPradesh

भाजपा ने धर्मशाला और पालमपुर में मनाया वीर बाल दिवस

धर्मशाला गुरुद्वारे में बाल वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता।

धर्मशाला, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीर बाल दिवस पर भाजपा ने वीरवार को धर्मशाला और पालमपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे पंहुचकर साहिब जादे ज़ोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पालमपुर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर मुख्य रूप से मौजूद रहे जबकि धर्मशाला में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा व हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. विशाल नेहरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत पर पालमपुर भाजपा ने बनाया वीर बाल दिवस मनाया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में वीर बाल दिवस का 26 दिसंबर को आयोजन कर रही है।

कपूर ने कहा कि आज तक के इतिहास में कभी ऐसी निर्मम घटना देखने को नहीं मिली। जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने 9 साल और 7 साल की उम्र में शहादत दी जिसके चलते उन्हें इतने सालों बाद भी भारत के लोग याद करके रोते हैं। कपूर ने कहा कि उनकी शहादत से हमें सीखने को मिलता है अपना देश, अपनी संस्कृति और अपने धर्म को बचाने के लिए हमें अपनी जान की भी परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति ऐसा करता है वह शहादत के बाद सच में अमर हो जाता है। ।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top