Uttrakhand

भाजपा उम्मीदवार ने मद्महेश्वर घाटी में मांगा जनसमर्थन

मद्महेश्वर घाटी में जनसंपर्क करती आशा नौटियाल

रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों और परियाेजनाओं को प्रमुखता से जनता के सम्मुख रखा।

शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची। उन्होंने चंद्रकल्याणी राकेश्वरी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने भाजपा उम्मीदवार का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उम्मीदवार नौटियाल ने कहा कि मद्महेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर बणतोली में गौंडार-मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर इस बरसात में क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुलिया निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका शासनदेश भी जारी हो चुका है। जिससे मद्महेश्वर धाम की यात्रा सुगम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों के साथ हर समय खड़ी रही है। उन्होंने बताया कि प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे राइंका रांसी में सरकार ने सभी प्रवक्ता पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी है। साथ ही रांसी हेलीपैड के विस्तारण के साथ जल मोड नालियों का निर्माण भी कर दिया गया है।

इस माैके पर ग्राम प्रधान रांसी कुंती देवी ने कहा कि विधायक न रहते हुए आशा नौटियाल क्षेत्रीय विकास के लिए हर समय संघर्षरत रही हैं। भाजपा उम्मीदवार ने उनियाणा, राउलेंक, बुरूआ, गैड, गडगू आदि गांवों में भी जनसपंर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस मौके पर तीलू रौंतेली पुरस्कार से सम्मानित व कवियत्री जीवंती देवी खोयाल, गुलाब सिंह, खोयाल, यशपाल सिंह पंवार, महिपाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, कुंवर सिंह नेगी, प्रदीप रावत समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top