मुंबई, 24 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । नालासोपारा 132 विधानसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार राजन नाईक शुक्रवार, 25 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, पालघर के पालकमंत्री रवींद्र चव्हाण, सांसद डॉ. हेमंत सावरा की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे), राकांपा (अजित), आर.पी.आई व अन्य सहयोगी दलों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होनी है।
भाजपा वसई विरार जिला प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि राजन नाईक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में तैयार किए गए भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह पिछले 37 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। इस अवधि के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण स्तर से लेकर जिला अध्यक्ष तक कई संगठनात्मक पदों पर रहे। इसके अलावा, उन्होंने 10 वर्षों तक जिला परिषद, पंचायत समिति के साथ-साथ नगरसेवक-गटनेता नेता के रूप में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने पालघर जिला योजना समिति और एमएमआरडीए के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई है।
इससे पहले राजन नाईक ने 2014 में इसी सीट से चुनाव लड़ा था। उस वक्त उन्हें 60 हजार वोटों के साथ दूसरा स्थान मिला था। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 71 हजार मतों की बढ़त दिलाने में राजन नाईक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें नालासोपारा-132 निर्वाचन क्षेत्र से महायुति का उम्मीदवार घोषित किया है। बारोट ने कहा कि देशभर में बीजेपी के पक्ष में माहौल होने के कारण राजन नाईक की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल होते ही महायुति के कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / कुमार