नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने परिवार के साथ पूजन और हवन कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया।
प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि यह शुभ कार्य सेवा और समर्पण के मेरे संकल्प को और दृढ़ करता है। ईश्वर की कृपा और आप सभी का समर्थन मार्गदर्शक बनेगा।
वर्मा ने नामांकन से पहले चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरी का आशीर्वाद लिया। मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस में हनुमान जी के दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी। आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा।
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से मैं आज अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। हम सुनिश्चित करेंगे कि अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाए। उन्होंने यहां के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात किया है और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया। यहां की जनता हमारे साथ है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए काम कर पाऊंगा। अरविंद केजरीवाल हारने जा रहे हैं, न केवल नई दिल्ली विधानसभा में बल्कि पूरी दिल्ली में और भाजपा आठ फरवरी को अपनी सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह अपना संयम खो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से इस समय अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी