Haryana

यमुनानगर के वार्ड नंबर नाै से निर्विरोध चुनी गई भाजपा प्रत्याशी

भावना पवन बिट्टू निर्विरोध जीतने के बाद

यमुनानगर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम चुनाव नामांकन नाम वापिस लेने के आखिरी दिन कांग्रेस की प्रत्याशी पूनम अग्रवाल के द्वारा नाम वापिस लेने पर वार्ड नंबर नौ से भाजपा प्रत्याशी भावना पवन बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इस खुशी के मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचे और इस मौके लड्डू बांटें गये।

इस अवसर पर बुधवार को वार्ड नंबर नौ की भाजपा प्रत्याशी भावना एवं उनके पति पवन बिट्टू ने कहा कि यह संगठन की नीतियों की जीत है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के कारण ही वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिन्होंने हमेशा सबका सहयोग देने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री एवं भाजपा नेताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि पार्टी का पूरा सहयोग मिला और आगे भी जो दिशा निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड के कार्यकर्ताओं एवं एवं नेताओं ने पहुंचकर भावना पवन बिट्टू को बधाई दी और लड्डू बांटे।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top