Jammu & Kashmir

आरएस पुरा जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर नरेंद्र सिंह कल भरेंगे अपना नामांकन पत्र

भााजपा उममीदवार नरेद्र् सिंह कल भारेंगे नामांकन्

आरएस पुरा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । आरएस पुरा जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना मंगलवार 10 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे। इससे पहले मंडल गंग्याल से लेकर आरएस पुरा तक एक रैली निकाली जाएगी जिसमें काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस बात की जानकारी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने आरएस पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस मौके पर उनके साथ जिला के महासचिव आकाश चोपड़ा, अशोक खजूरिया, बृजेश्वर सिंह राणा के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस नामांकन पत्र दाखिल रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर डॉ. नरेंद्र सिंह रैना ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ-साथ कांग्रेस तथा पीडीपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर में विकास तथा उन्नति की बात की है वहीं दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवाद को संरक्षण देने की बात की है और उसमें कांग्रेस पार्टी अपना पूरा समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है वहीं नेशनल कांफ्रेंस तथा अन्य राजनीतिक दल प्रदेश जम्मू कश्मीर को क्षेत्रवाद के नाम पर अलग करने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर लोगों के सभी पुराने बिजली बिल माफ किए जाएंगे और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाए जाएंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जहां जम्मू कश्मीर में एम्स, रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं और आने वाले दिनों में इससे भी बढ़कर काम भाजपा सरकार की तरफ से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर को आंतकवाद मुक्त बनाने में पूरी तरह से प्रयास कर रही है और इतना ही नहीं आतंकवाद को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर नितिन महाजन, अनिल शर्मा तथा विजय शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top